Blogging कैसे शुरू करे – How to start a blog In Hindi step by step guide
क्या आप Blog Start करने के बारे में सोच रहे है ? और Blogging Start करके अच्छी Earning करना चाहते है और एक अच्छा Blog Create करना चाहते है, तो आपने सही Post Open किया है –
मैं आज आप बताऊंगा की आप अपना Blog कैसे Create कर सकते है – How To Start a Blog
How to Start a Blog in Hindi

और Blogging Start करने से पहले किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
एक Blog Create करने से पहले आपके पास क्या – क्या होना चाहिए
- एक Computer or Laptop होना चाहिए
- Computerऔर Internet की Basic Knowledge होनी चाहिए
- Internet Connection होना चाहिए
- एक अच्छा Blogging Niche चुनना होगा , जिस Niche में आपको ज्यादा Knowledge हो , तभी आप Blogging में success हो सकते है
- अपने Niche के हिसाब से एक Domain रजिस्टर करना होगा
- Hosting खरीदनी करनी होगी
तो आइये शुरू करते है – How to Start a blog या
How to Start Blogging, Step by Step Guide
- Register A Domain – सबसे पहले आपको अपने Niche के हिसाब से Unique Domain रजिस्टर करना होगा, आप .COMऔर .IN Domain ले सकते है Domain आप Hostinger खरीद सकते है

क्योंकि Hostinger पर Domain सबसे सस्ता मिलता है और ये 24*7 चैटिंग सपोर्ट प्रोवाइड करता है,
Domain Register करने के लिए – यहाँ Click करे
2. Buy Hosting – Hosting लेने से पहले किन – किन बातो का ध्यान रखना चाहिए, आईये जानते है –
- अगर आप India में रहते है तो आपकी Hosting का Server – Asia या India में होना चाहिए , इससे ये Benefit होगा, Blog जल्दी खुलेगा यानि Blog की ओपन होने की Speed अच्छी रहेगी, और साथ ही साथ Google में रैंक होने में भी मदत मिलेगी
आपको ये आर्टिकल भी पढ़ने चाहिए
How To Earn Bitcoin Online free
- Hosting ऐसी Select करनी चाहिए की जिसका Uptime 99.99% होना चाहिए, अगर आप इससे कम Uptime की Hosting लेते है, तो आपका Blog / website डाउन जा सकती है यानि काफी टाइम के लिए बंद हो सकती है, और इससे Google को गलत संकेत मिलता है, जिससे आपके Blog को Google में रैंक करने में काफी दिक्क्त आ सकती है
आप पढ़ रहे है – How To Star a Blog या How To Start Blogging
- Hosting Space SSD में होना चाहिए और Hosting की RAM कम से कम 1GB होनी चाहिए, इससे आपका Blog काफी फ़ास्ट खुलेगा
- Hosting Provider की Customer Care Support 24*7 होनी चाहिए , इसमें Chatting Support हो या Calling Support हो , ताकि अगर आपको Hosting में कोई Problem आये तो उसका Solution करा सके

How To Create a Blog – Step by Step Guide In Hindi
Hosting और Domain खरीदने के बाद , WordPress Install करने से पहले Add Website वाले Option पर क्लिक करना होगा, इसके बाद Domain Add करना होगा , इसके बाद WordPress Installation करना होगा

- WordPress Installation – Hostinger Account में Manage पर क्लिक ( Click) करे, इसके बाद Auto Installer पर क्लिक (Click) करे

अगर आपके पास एक से ज्यादा Domain है तो आप जिस Domain पर WordPress Install करना चाहते है , पहले उसे Select करना होगा और इसके बाद WordPress पर Click करे

WordPress Option पर Click करने के बाद – Admin User Name, Admin Password और Website/Blog Title Set करे और इसके बाद Install पर Click करे

जैसा की आपने इमेज में देखा , Admin User Name मैंने एक उदहारण के रूप में बताया है ,
Admin User Name आप अपने हिसाब से रख सकते है
ऐसा Admin User Name रखे जो Guess न किया जा सके , ताकि आपका Blog हैक ना हो
अगर आप एक Simple User Name सेट करेंगे , तो आपके Blog के हैक होने खतरा बढ़ जाता है
साथ ही साथ E-mail Add करे ताकि अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाये,
तो इस E-mail की मदत से अपना Password Reset कर सके
WordPress Install करने के बाद,
अपने Blog के Admin Dashboard में Login करने के लिए
Browser के New Tab में Search करे,
Example – yourblogname.com/wp-admin ,
और अपने Admin User Name और Password से Login करे

Admin Dashboard ओपन होगा

Users Option Select करे, इसके बाद Your Profile पर Click करे और इसके बाद
Profile में Nick Name चेंज करे,
Display name publicly as में Nickname Select करे , जो आपने Nickname रखा है

इसके बाद Settings पर Click करे
और Permalinks में Post Name Select करे
और Save Changes पर Click करके सेव करे

Appearance पर Click करे,
Themes में Add New पर Click करे

- Themes Install करे –
Blogging Themes लिखकर Blog के लिए Theme Search करे,
VT Blogging Themes Select करे या कोई भी Blog की Theme चुन सकते है
जो Theme आपको अच्छी लगे, Install पर Click करके Theme Install करे
और इसके बाद Theme को Activate कर दे

- Plugin Install करे –
Plugin Install करने के लिए Plugins में Add New पर Click करे
इसके बाद आपको दो Pugin Install करने होंगे Yoast Plugin और Contact Form 7,
सर्च बार में सर्च करके आप इन्हे Install कर सकते है
Install करने के बाद आप इन्हे Activate करना होगा

Yoast Plugin का configuration करना होगा,
How To configuration Yoast Plugin
- Post First Article –
Posts पर Click करे और इसके बाद Add New पर Click करे , Add Title पर अपना Title लिखे, Title लिखने के बाद अपना आर्टिकल कॉपी (Copy) करे और निचे पेस्ट (Paste) कर दे

Images, Tags और Categories Add करे , Preview Check करने के बाद Publish पर Click करके Publish कर दे
इस तरह से आप एक Blog Start कर सकते है – मैंने बताया कि How To Start a Blog In Hindi
आपको मेरा ये आर्टिकल या पोस्ट How to Start Blogging या How to Create a Blog कैसा लगा, Comment करके बताएं और शेयर भी करे