How To Become Rich – Best way to become crorepati No.1 Guide
करोड़पति कैसे बने (how to become rich : how to become crorepati in Hindi), करोड़पति बनना है तो इसे जरूर पड़े और पूरा पड़े
how to become rich or crorepati in hindi : No.1 करोड़पति कैसे बने – सबसे पहले मैं आपसे एक सवाल पूछना चाहूंगाl आप कितने ऐसे लोगो को जानते है जो करोड़पति है और नौकरी करते हैl आप नहीं जानते होगे, ये बात और है अगर आप अपने दिमाग पर जोर डालेंगे तो कुछ लोग मिल जायेगेपर इनमे से ज्यादातर के बाल या तो सफ़ेद हो चुके होगे या फिर पुरे ही बाल उड़ चुके होगे.

अगर अपने बाल सफ़ेद कराकर आपको करोड़पति बनना है. तो नौकरी बुरी बात नहीं है, 4-5 प्रमोशन और 15-20 सालो में आप करोड़पति बन ही जायेगे. लेकिन अगर ऐसे करोड़पति बने तो अपने लिए नहीं बनोगे बल्कि अपने बच्चो के लिए बनगे लेकिन जो आनंद अपने लिए करोड़पति बनने है वो दूसरे को करोड़पति बनने में कहाँ हैl इसलिए करोड़पति बनो लेकिन अपने लिएl मैंने एक कहानी एक पुस्तक में पढ़ी थी, जो एक बिसिनेस से संबंधित थी , जो मैं आपको बताने जा रहा हु.जो इस प्रकार है-
How To Become Rich or crorepati in hindi : No.1 करोड़पति कैसे बने
एक अधेड़ उम्र का मैनेजर अपनी आर्थिक स्तिथि से परेशान होकर किसी वित्तीय विशेषग की सलाह लेने का फैसला करता हैl मैनेजर ने एक बहुत फेमस वित्तीय सलाहकार से अपॉइंटमेंट ली , जिसका ऑफिस एक भव्य बिल्डिंग में था. जब मैनेजर सलाहकार के सुसज्जित रिसेप्शन रूम में पहुचता है, तो वो चकरा जाता है, उस रूम में कोई भी रिसेप्शनिस्ट नहीं था, बस सामने दो दरवाजे थे जिनमे से एक पर लिखा था ” कर्मचारी” और दूसरे पर लिखा था ” बिसिनेस्समन” |
चूँकि मैनेजर एक कर्मचारी था, इस वह “कर्मकाहरी” वाले दरवाजे को चुनता है । एक बार फिर उसके दो दरवाजे स्वागत करते है, जिनमे से एक पर लिखा था “इनकम Rs.25 लाख से कम” और दूसरे पर लिखा था “इनकम रुपये २५ लाख से अधिक” |
You must read these article
- How to Become Crorepati or rich in Hindi
- How to reduce Hair fall
- Panch Tulsi Benefits In Hindi
- Benefits of garlic in Hindi
मैनेजर की आमदनी Rs.25 लाख से कम थी, इसलिए वह पहले वाले दरवाजे को चुनता है । एक बार इसके बाद फिर उसके सामने दो दरवाजे आ गए । एक पर लिखा था ” साल में Rs.10 लाख से काम बचत वाले ” और दूसरे पर साल में Rs.10 लाख से अधिक बचाने वाले ” |
how to become rich OR How to become crorepati: No.1 करोड़पति कैसे बने
मैनेजर के बचत खाते में केवल 5 लाख रुपये ही पड़े थे, इसलिए वह पहले दरवाजे को चुनता है| और उसके अंदर चला जाता है और वह दोबारा भय ईमारत की सड़क पर पहुंच जाता है | अतः समान दरवाजे सामान परिणामो की और ले जाते है, बड़े ही दुःख की बात है कि इस कहानी का मैनेजर अपनी लीक से कभी बाहर नहीं निकल पायेगा,
जब तक कि वह अपने लिए अलग दरवाजे खोलने का विकल्प न चुने । इस कहानी का सबक यह है की ज्यादातर लोग उसी मैनेजर की तरह होते है – वे जिंदगी में ऐसे दरवाजे खोलने की कोशिश करते है , जो उन्हें घुमा-फिराकर वही पहुंचा देते है , जहां से शुरू किया था. अलग परिणाम पाने का सिर्फ एक तरीका यही है की लोग अलग दरवाजे खोलने का चुनाव करे |
इस कहानी का सबक यह है की ज्यादातर लोग उसी मैनेजर की तरह होते है – वे जिंदगी में ऐसे दरवाजे खोलने की कोशिश करते है , जो उन्हें घुमा-फिराकर वही पहुंचा देते है , जहां से शुरू किया था | अलग परिणाम पाने का सिर्फ एक तरीका यही है की लोग अलग दरवाजे खोलने का चुनाव करे.
how to become rich OR How to become crorepati: No.1 करोड़पति कैसे बने
मैनेजर के बचत खाते में केवल 5 लाख रुपये ही पड़े थे, इसलिए वह पहले दरवाजे को चुनता है| और उसके अंदर चला जाता है और वह दोबारा भय ईमारत की सड़क पर पहुंच जाता है | अतः समान दरवाजे सामान परिणामो की और ले जाते है, बड़े ही दुःख की बात है कि इस कहानी का मैनेजर अपनी लीक से कभी बाहर नहीं निकल पायेगा,
जब तक कि वह अपने लिए अलग दरवाजे खोलने का विकल्प न चुने । इस कहानी का सबक यह है की ज्यादातर लोग उसी मैनेजर की तरह होते है – वे जिंदगी में ऐसे दरवाजे खोलने की कोशिश करते है , जो उन्हें घुमा-फिराकर वही पहुंचा देते है , जहां से शुरू किया था | अलग परिणाम पाने का सिर्फ एक तरीका यही है की लोग अलग दरवाजे खोलने का चुनाव करे |
how to become rich OR How to become crorepati: No.1 करोड़पति कैसे बने
आप 5 % लोगो आते है या 95 % लोगो में | कहानी के मैनेजर की तरह ही जयादातर लोग एक बंधी-बंधाई लीक पर चलते है, इसी वजह से ही वे आर्थिक निराशा के कभी न खत्म होने वाले चक्र में फंसे हुए है. कहानी के मैनेजर की तरह ही ज्यादातर औद्योगिक देशो के 95% काम करने वाले लोग कर्मचारी है ,
उनकी सालाना इनकम Rs.25 लाख से कम है और वे साल में 10 लाख रुपये से कम बचा पाते है. पहली नजर में देखने पर ये आंकड़े काफी आकर्षक लगते है, खाश तौर पर Rs.25 लाख से कम आमदनी वाले लोगो को ।
लेकिन हकीकत यह है की इस दुनिया के 95 % लोग तेजी से आगे नहीं बाद रहे है बल्कि वे तो जैसे-तैसे घिसट- घिसटकर आगे बढ़ रहे है | 65 साल की उम्र में आम आदमी की स्तिथि कैसी होती है , 100 आम आदमी के आकड़ो पर उदारण के रूप में नजर डाले – 54 कड़के और दुसरो पर आश्रित होगे, 36 स्वर्गवाशी हो चुके होगे, 5 अब भी नौकरी कर रहे होगे, 5 आर्थिक दृस्टि से स्वतंत्र होगे और1 दौलतमंद होगा |
- how to become crorepati in Hindi
- how to become rich
सोचिये आपका अंजाम क्या होगा? क्या आप ऐसे आर्थिक दरवाजे खोल रहे है , जो आपको 95 % वाले लोगो की लाइन में पहुंचा देंगे । या फिर आप ऐसे दरवाजे खोल रहे है. जो आपको आर्थिक स्वतंत्रता या दौलत की ओर ले जायेगे, ऐसा सिर्फ 5 प्रतिशत लोगो के मामले में ही होता है |
मैं इस बात को पक्के दावे के साथ कह सकता हू कि ज्यादातर लोग अपने लिए और अपने परिवार के लिए ज्यादा पैसा कमाना चाहते है. मुझे नहीं लगता की वे 65 साल की उम्र में स्वर्गवासी या कड़के होना चाहते है या रोगी- रोटी कमाने के लिए नौकरी करना चाहते है |
मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हर इंसान को 5 % लोगो की लाइन में शामिल होने के पुरे – पुरे फायदे पता चल जाये, तो बहुत से लोग जिंदगी में अलग दरवाजे खोलने का विकल्प चुनेंगे |
और अंत में यही खाना चाहूंगा, अगर आपको करोड़पति बनना है तो खुद बनना होगा एक बिजनेसमैन (उद्योगपति)।
आपको मेरा पोस्ट (how to become rich in hindi : No.1 करोड़पति कैसे बने ) कैसा लगा अपना फीडबैक जरूर दे । आप हमारा फेसबुक पेज भी लाइक कर सकते है और कमेंट भी कर सकते है |
Thanks for reading this article – how to become rich OR How to become crorepati: No.1 करोड़पति कैसे बने
visit this website – https://star-blog-ok.blogspot.com