Best Google Adsense Alternatives l Google Adsense Alternative In Hindi
दोस्तों नमस्कार ! आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ Best Google Adsense alternatives | Google Adsense से आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग मोनेटाइज कर सकते है, जिससे आप एक अच्छी खाशी earning कर सकते है.
Table of Contents
Goolge Adsense Alternatives
Monetization के लिए Google adsense एक बहुत अच्छा Platform है । अगर आप ऑनलाइन धन कमाने के लिए नया रास्ता खोजे रहे है तो आप सही स्थान पे है.
यदि आप Google Adsense के alternatives ढूंढ रहे है. जो जानकारी आपको निचे दी जाएगी वो आपके लिए वरदान साबित होगी, जिसमे आप केवल ये नहीं सीखेंगे की Google adsense के alternatives से धन कैसे कमाते है.
बल्कि ये सीखेंगे की क्या नहीं करना चाहिए । इसमें कोई संधे नहीं है की Google adsense रिच websites और bloggers का मुखय स्रोत्र है | फिर भी इसके alternatives खाफी हद तक अच्छे है और इन्शे काफी रेवेनुए (Earning) कमा सकते है –
1. BIDVERTISER- Bidvertiser एक google adsense alternatives है. जो pay करता है क्लिक के हिसाब से. ये आपके कंटेंट के हिसाब ads नहीं दिखता है. बल्कि ये bidding के हिसाब से पेय करता है इससे ज्यादा earning नहीं कर पाओगे. ये आपको मिनिमम 10 dollor paypal से Pay करेगा और $50 Check से ।

2. Infolinks– Infolinks एक text advertising network है Infolinks 4 तरह के Ads provide करता है. जैसे – intext, infold, inframe और इसके साथ आप दूसरे ad नेटवर्क के ads भी एक साथ यूज़ कर सकते है और अपने रेवेनुए को बढ़ा सकते है. मिनिमम पेमेंट PAYPAL के लिए $50 और BANK WIRE के लिए $100 है.

JOIN NOW, IT’S FREE
3.
और जो अनेक भाषाओ के साथ काम करता है. इस नेटवर्क के लिए apply करने के लिए आपको 50,000 monthly pageviews की जरुरत पड़ेगी.

5. Revenuhits – Revenuehits ( Google adsense alternatives) इतना अच्छा alternatives तो नहीं है. जितना अच्छा गूगल एडसेंस है लेकिन ये दुसरो से अच्छा है.
ये network Publishers को अधिक revenue generate करने में मदत करता है.
मैं सुजाव देता हूँ अच्छे रिजल्ट पाने के लिए इसके ads ko 6-7 दिनों तक अपने साइट पर ही चलने दे. इसका Minimum Payout $20 Paypal or Payoneer से है.

- google adsense alternatives in india.
6. Adcash – Adcash Google adsense का एक बहुत अच्छा alternative है, जो अपने पब्लिशर के लिए 5 प्रकार के ads provide करता है,
1. Banner 2. Pop Under 3. Native 4. Interstitial 5. Push Notifications.
साथ ही साथ ये आपने पब्लिशर्स के लिए एंटी एडब्लॉक टेक्नोलॉजी भी प्रोवाइड करता है, ताकि पब्लिशर्स ज्यादा से ज्यादा revenue बना सके, ये इसका एक बहुत अच्छा फीचर्स है.
Minumum Payout – $25
Payment Option – Paypal, Payoneer, skrill, Webmoney, Bitcoin, Bank Transfer.

Join Now, It’s Free
क्या आप बादाम के बेनिफिट के बारे में जानते है ? अगर नहीं जानते है इस पोस्ट को पढ़े –
Benefits of Almond
7. Media.net – Media.net , Google Adsense का एक अच्छा Alternatives है जो Yahoo! और Bing दोनों द्वारा चलाया जा रहा है ये तीन तरह Ads प्रोवाइड करता है अपने पब्लिशर्स के लिए
1. Contextual Ads
2. Display Ads
3. Native Ads

इसका अप्रूवल लेने के लिए आपकी वेबसाइट का कंटेंट इंग्लिस में होना चाहिए और साथ ही साथ आपकी वेबसाइट पर ज्यादातर ट्रैफिक US , UK और CANADA से आना चाहिए –
Minimum payout – $100
Payment Option – Payoneer or Wire Transfer
Join Now, It’s Free
google adsense alternative, best google adsense alternativesalternative for google adsense
.
आपको मेरा पोस्ट कैसा लगा अपना रिप्लाई आप कमेंट में दे सकते है. BEST – GOOGLE ADSENSE ALTERNATIVES. बारे में हमारी वेबसाइट विजिट करने के लिए धन्यवाद!
अगर आपका हमारे लिए कोई सुझाव है. तो आप हमसे शेयर कर सकते है हमारी ईमेल पर -admin@starblogok.com
NICE INFORMATIONS PROVIDED